House Rent Allowance में हुआ डबल इजाफा

नई दिल्‍ली। अगर आपके घर का कोई सदस्‍य BSNL (Bhartiya Sanchar Nigam Limited) जैसे CPSEs (Central Public Sector Enterprises) में नौकरी करते हैं तो उनके लिए अच्‍छी खबर है। सरकार ने उन कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते में 10 फीसद की बढ़ोतरी के बाद अब HRA (House Rent Allowance) में इजाफे का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी मथुरा-वृन्‍दावन (Mathura Vrindavan Municipal Corporation) में काम करने वाले कर्मचारियों पर लागू होगी। ऐसा इसलिए क्‍योंकि केन्द्र सरकार ने मथुरा-वृन्‍दावन (Mathura Vrindavan Municipal Corporation) की कैटेगरी अपग्रेड की थी और अब इसे CPSEs कर्मचारियों के लिए लागू किया जा रहा है। इसमें वे कर्मचारी शामिल होंगे, जो 2007 के पे रिवीजन (Pay Revision) के आधार पर Salary पा रहे हैं।

Mathura-Vrindavan पहले Z कैटेगरी में था, जिसे 2020 में Y कैटेगरी में अपग्रेड किया गया था। सरकारी आदेश में कहा गया था कि यहां कर्मचारियों को HRA देने के ल‍िए 2011 की जनगणना में जनसंख्या के आंकड़ों के आधार पर मथुरा नगर निगम और वृंदावन नगर निगम को जोड़ने और मथुरा-वृंदावन नगर निगम का गठन करने से जनसंख्या में बढ़ोतरी हुई है। इसलिए, मथुरा वृंदावन नगर निगम, केन्द्र सरकार के कर्मचारियों को HRA देने के उद्देश्य से Y श्रेणी के शहर/कस्बे के रूप में वर्गीकरण का पात्र बन गया है।

फाइनेंस मिनिस्‍ट्री में अंडर सेक्रेटरी शमसुल हक के मुताबिक केंद्र सरकार पहले ही मथुरा-वृन्‍दावन में काम कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों का HRA बढ़ा चुकी है. अब 7वें वेतन आयोग से इतर कर्मचारियों को इसका फायदा दिया जा रहा है। AG ऑफिस ब्रदरहुड, इलाहाबाद के पूर्व अध्‍यक्ष हरीशंकर तिवारी ने Jagran.com को बताया कि 7वां वेतन आयोग आने के बाद HRA बदल गया था। इसमें 3 कैटेगरी-X,Y और Z बनी थी। Mathura Vrindavan की कैटेगरी Z से Y की गई है। इससे CPSEs कर्मचारियों को Double फायदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *