सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से  मौत

नई दिल्ली। टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं रहे। गुरुवार सबुह जब सिद्धार्थ के निधन की खबर सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया। पहले तो लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि ये खबर सच है, लेकिन कुछ ही देर में ये खबर सच निकली। सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक से हुई है। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक सिड रात में कुछ दवाइयां खाकर सोए थे, उसके बाद वो सुबह उठ ही नहीं पाए।

सिद्धार्थ की मौत हॉस्पिटल ले जाने से पहले ही हो चुकी थी इस खबर को ख़ुद कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर ने कन्फर्म किया है। दरअसल, सिद्धार्थ को सुबह करीब 10:32 बजे मुंबई जूहू के कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। कूपर हॉस्पिल के डीन डॉक्टर शैलेश मोहितने ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि, ‘उन्हें हॉस्पिटल लाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी, उन्हें इसी अवस्था में हॉस्पिटल में लाया गया था। पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत कारण पता चल जाएगा। इसमें थोड़ा सा वक्त लगेगा’। वहीं हॉस्पिटल के दूसरे डॉक्टर, जितेन भवसर ने बताया कि ‘फिलहाल हम पुलिस के पंचनामा का इंतज़ार कर रहे हैं इसके बाद पोस्ट मार्टम किया जाएगा’। आपको बता दें कि 40 साल का ये अभिनेता टीवी की दुनिया का जाना-माना चेहरा थे। एक्टर ने कई टीवी शोज़ में काम किया था, लेकिन उन्हें पहचान मिली कलर्स के सीरियल ‘बालिक वाधू’ से इसके बाद एक्टर को लोगों ने कलर्स के ही दूसरे प्रोग्राम ‘दिल से दिल तक’ में खूब पसंद किया। इस सीरियल में वो रश्मि देसाई और बिग बॉस 14 फेम जैस्मिन भसीन के साथ लीड रोल में नज़र आते थे। इन दोनों सीरियल्स ने सिद्धार्थ को फेम तो दिलाया, लेकिन शोहरत की बुलंदियों पर सिद्धार्थ को ‘बिग बॉस 13’ ने पहुंचाया जहां से सिड विनर बनकर बाहर निकले थे। बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ को लोगों ने बहुत पसंद किया। आलम ये था कि एक्टर गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले एक्टर बन गए। बिग बॉस 13 के बाद से तो मानो सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर हर वक्त किसी न किसी वजह से छाए रहते थे। हाल ही में एक्टर बिग बॉस ओटीटी में भी बतौर गेस्ट पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *