देहरादून : लालपुल-कारगी मार्ग चौड़ीकरण के दौरान काली मंदिर चौक पर शनि मंदिर तोड़ने पहुंची प्रशासन की टीम का जमकर विरोध हुआ। टीम लोक निर्माण विभाग की जेसीबी लेकर पहुंची थी। इस दौरान हिन्दू संघठनों ने जाम लगा दिया। प्रशासन की टीम के साथ धक्का मुक्की भी की।
विरोध कर रहे लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस मौके पर तैनात रही। विरोध कर रहे लोग अपनी मांग पर अड़े रहे। गुस्साई भीड़ ने जेसीबी को वापिस भेज दिया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि बिना पूर्व सूचना मंदिर तोड़ा जा रहा था। इस दौरान भाजपा पार्षद आलोक कुमार भी मौजूद थे।
अभियान पर दूसरे दिन ब्रेक, सड़क पर फिर हुआ अतिक्रमण
हरिद्वार जिले के भगवानपुर कस्बे में शुरू हुआ अतिक्रमण अभियान दूसरे दिन ठिठक गया। जिसके चलते एक बार फिर बाजारों की सड़कों पर अस्थाई दुकाने सज गईं। जिससे जाम की स्थिति बन गई। अब अधिकारी शीघ्र ही अतिक्रमण अभियान फिर से शुरू करने का दावा कर रहे है।
लोगों ने सड़क पर ही टीन और लकड़ी के खोखे बनाकर अस्थाई दुकानें सजा ली थीं। जिसे देखते हुए एसडीएम ने सोमवार को प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर मंगलवार से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये थे।
एसडीएम के निर्देश पर मंगलवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। प्रशासन ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाया। जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया था। लेकिन बुधवार को अतिक्रमण अभियान फुस्स हो गया। दूसरे दिन अतिक्रमण अभियान शुरू नहीं हो पाया। जिसकी वजह से तहसील गेट के बाहर सब्जी, फल की ठेली फिर से लग गई। इसके अलावा कस्बे में सड़क किनारे अन्य अस्थाई दुकानें भी लग गईं। जिसकी वजह से शहर में जाम की स्थिति बन गई। जाम की वजह से लोग परेशान रहे। वहीं अधिकारी दावा कर रहे हैं कि फिर से अतिक्रमण अभियान शुरू किया जाएगा।
एसडीएम वैभव गुप्ता ने बताया कि नगर पंचायत के अधिकारी मामचंद कश्यप की तबीयत खराब होने की वजह से अतिक्रमण अभियान शुरू नहीं हो सका। शीघ्र ही अतिक्रमण अभियान फिर से शुरू किया जाएगा।