नंदा देवी सम्मान से सम्मानित हुई 13 वीरांगनाएं, श्री नंदा देवी राजजात पूर्व पीठिका समिति ने आयोजित किया कार्यक्रम
देहरादून। उत्तराखंड के दो वीर शहीदों की माताओं सहित पर्वतीय क्षेत्र के दुर्गम इलाकों में समाज सेवा के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान देने वाली 13 वीरांगनाओ को मां नंदा देवी सम्मान से सम्मानित किया गया। श्री नंदा देवी राजजात पूर्व पीठिका समिति की ओर से मां नंदा देवी सम्मान समारोह मंगलवार को विधानसभा भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक एवं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण सहित कई विशिष्ट अतिथियों ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्र की महिलाएं न केवल स्वावलंबी बनकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ी हैं, बल्कि भावी संगठनों का निर्माण करते हुए सशक्त भी हुई हैं। हर महिला को आर्थिक रूप से सशक्त होने और स्वावलंबी बनने का अवसर मिलना चाहिए। महिलाओं की प्रतिष्ठा व बराबरी के दर्जे में कोई कमी नहीं आए, ये हम सबका प्रयास होना चाहिए। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने महिलाओं से समाज परिवर्तन में आगे आने का आह्वान करते हुए कहा की हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना है और अपनी शिक्षा व लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दृढ़ निश्चय के साथ कार्य करना है।
कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं के सशक्तीकरण तथा उन्हें अवसर प्रदान करने की दिशा में अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसके सकारात्मक व दूरगामी परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। ऐसी योजनाओं से महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में अग्रिम पंक्ति में स्थान मिल रहा है तथा उनके लिए तरक्की के रास्ते प्रशस्त हो रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रदेश की महिलाएं आज किसी क्षेत्र से अछूती न रहकर हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहीं हैं। पूर्व सांसद एवं श्री नंदा देवी जात पूर्व पीठिका समिति के अध्यक्ष तरुण विजय ने कहा कि उत्तराखंडी महिलाओं को दिया जाने वाला मां नंदा देवी सम्मान इस वर्ष वीरता और पराक्रम के क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभाने वाली उत्तराखंड राज्य की महिलाओं को दिया गया है। कार्यक्रम में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष गणेश सिंह मार्तोलिया, कुलपति दून विश्व विद्यालय डॉ सुरेखा डंगवाल, क्षेत्रीय अधिकारी, रणवीर सिंह, उपायुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन मीनाक्षी जैन, राष्ट्र सेविका समिति की भावना त्यागी मौजूद रहे।