अंकिता भंडारी हत्याकांड: आखिर कैसे सील कैंडी फैक्ट्री में लगी आग

देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की गंगा भोगपुर स्थित बंद आंवला कैंडी फैक्ट्री में लगी आग के बात कई सवाल खड़े हो रहे हैं। आरोपी की यह फैक्ट्री वनंतरा रिजॉर्ट से सटी हुई है। प्रथमदृष्टया शॉर्ट सर्किट को आग की वजह बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की गंगा भोगपुर में वनंतरा रिजॉर्ट के पीछे ही आंवला कैंडी फैक्ट्री में रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई थी। फैक्ट्री से आग की लपटें उठते देख वहां तैनात पीएसी के जवानों ने इसकी सूचना लक्ष्मणझूला पुलिस को दी। दमकल के दो वाहनों की मदद से दोपहर करीब एक बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था। आग लगने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। चर्चा है कि फैक्ट्री में बिजली कटी हुई थी ऐसे में शॉर्ट सर्किट कैसे हो सकता है। पुलिस का मानना है कि शाॅट सर्किट से आग लग सकती है। मामले की जांच की जाएगी।

पौड़ी की  अंकिता की हत्या के बाद से सील हैं रिजॉर्ट और फैक्ट्री: अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य की गंगाभोगपुर स्थित वनंतरा रिजॉर्ट और फैक्ट्री को पुलिस प्रशासन ने घटना के बाद सील कर दिया था। सुरक्षा के दृष्टिगत मौके पर एक प्लाटून पीएसी की तैनाती है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के कारण फैक्ट्री में बाहर से किसी के दाखिल होने की बात ही नहीं है। फिलहाल पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है पुलिस इसकी जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *