बिजनौर न्यूज़
गौरव वर्मा : नहटौर में मुहम्मद साहब के जन्मदिन को यौमे रहमत के रूप में मनाते हुए वर्क बिजनौर चैप्टर एवं हिन्दू ब्लड बैंक सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट ने शानदार मार्केट ,धामपुर रोड़ ,एच एम आई इंटर कॉलेज के सामने , नहटौर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । दोनों ही संस्थाएं जनपद बिजनौर में लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का अनथक प्रयास कर रही हैं ।
खराब मौसम होने के बावजूद लगभग 50 लोगों ने रक्तदान किया: रक्तदान महादान होता है । रक्तदान करने से कोई कमज़ोरी नहीं आती बल्कि स्वयं रक्तवीर को अत्यधिक स्वास्थ्य लाभ होते हैं । हर स्वस्थ व्यक्ति तीन महीने के अंतराल में रक्तदान कर सकता है ।
एक यूनिट रक्त से चार लोगों की जान बचती है : इस अवसर पर दोनों संस्थाओं के पदाधिकारी राहुल राजपूत , मेहबूब अहमद ,फाहद अली ,मौ कैफ , अमजद रहबरी, साजिद अंसारी, मौ शाहनवाज़, जहांगीर अंसारी, शुऐब अंसारी उपस्थित रहे ।
मौ इरशाद, मो, यूसुफ, नृपेन्दर दावस ,गौरव वर्मा , ओमेन्दर , योगेश, उमैर अख्तर, बिलाल अहमद, अबशार हाशमी, शाहनवाज़ , अंकित सक्सेना ,आज़म सिद्दीकी , जावेद , फ़ैज़ , सादिक आदि एवं 3 महिलाओं ने रक्तदान किया ।