एसबीआई कार्ड का जून तिमाही में मुनाफा लुढ़का, हालांकि आय में इजाफा

नई दिल्‍ली। SBI कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड (एसबीआई कार्ड) ने शुक्रवार को बताया कि 30 जून, 2021 को समाप्त तिमाही में उसका मुनाफ़ा 22 प्रतिशत लुढ़क कर 305 करोड़ रुपये रहा। इसका मुख्य कारण ऋण वसूली की समस्या बढ़ना है। एसबीआई कार्ड्स को इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 393 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। SBI ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि अप्रैल-जून, 2021 तिमाही के दौरान उसकी आय बढ़कर 2,451 करोड़ रुपये रही, जो अप्रैल-जून, 2020 तिमाही में 2,196 करोड़ रुपये थी। श्रेणी के अनुसार उसकी ब्याज से मिलने वाली आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घटकर 1,153 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 1,412 करोड़ रुपये थी।

वही शुल्क और सेवाओं से होने वाली आय बढ़कर इस दौरान 1,099 करोड़ रुपये रही। जो बीते वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 668 करोड़ रुपये थी। अन्य आय भी अप्रैल-जून, 2021 तिमाही में दुगना बढ़कर 89 करोड़ रुपये हो गई। एसबीआई कार्ड्स की सम्पत्ति गुणवत्ता में गिरावट होने से जून,2021 तिमाही में उसकी सकल गैर-निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) बढ़कर 3.91 प्रतिशत हो गयीं। जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1.35 प्रतिशत थी। आलोच्य तिमाही के अंत में कंपनी का सकल अग्रिम (क्रिडट कार्डधाराकों पर बकाया) 24,438 करोड़ रुपये था जो पिछले साल इसी समय 23,330 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी के कार्ड से किया गया खर्च 33,260 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 19,085 करोड़ रुपये था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *