देहरादून। जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार की सख्ती के बाद जिला आपदा परिचालन केंद्र की व्यवस्था में फेरबदल कर दिया गया है। अब यहां रैंडम आधार पर कार्मिकों की ड्यूटी लगाने की जगह एक निश्चित समय के लिए कार्मिकों की तैनाती शुरू कर दी गई है। नई व्यवस्था के तहत आठ कार्मिक तैनात किए गए हैं और इनके नाम व मोबाइल नंबर नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दिए गए हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति जरूरत पडऩे पर इनसे सीधे भी संपर्क कर सकता है।
जिलाधिकारी ने 21 जुलाई को आपदा परिचालन केंद्र का निरीक्षण किया था। उन्होंने व्यवस्था में सुधार के लिए कार्मिकों को निर्देश जारी किए थे। इस क्रम में ड्यूटी लगाने की प्रक्रिया में बदलाव करते हुए आठ कार्मिकों को सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे, दोपहर दो से रात्रि 10 बजे व रात्रि 10 से सुबह छह बजे तक की शिफ्ट में तैनात किया गया है। सभी कार्मिकों को किसी भी तरह की सूचना पर तुरंत प्रतिक्रिया देने व आपदा प्रबंधन में जुटे कार्मिकों के साथ समन्वय बनाने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने अपील की है कि किसी भी तरह की आपदा की सूचना केंद्र के दूरभाष नंबर व टोल फ्री नंबर पर तत्काल दी जाए।