देहरादून। श्री सत्यनारायण मंदिर प्रांगण भारूवाला ग्रांट में गोरखा संघ के बैनर में कीर्तन मंडली भारूवाला ग्रांट के द्वारा दसवा गोरखाली हरतालिका तीज बड़े धूमधाम के साथ मनाया देहरादून के विभिन्न भागों से महिलाओं ने आकर हिस्सा लिया। गोरखाली पारंपरिक ड्रेस मैं नृत्य कॉमेडी एवं गायन का लुत्फ उठाया गोरखाली व्यंजन सेल रोटी गोरखा चटनी एवं अन्य व्यंजन भी आए हुए मेहमानों एवं दर्शकों द्वारा बड़े चाव के साथ खाया गया। मुख्य आकर्षण का केंद्र गोरखाली पारंपरिक परिधान में नृत्य बच्चों एवं महिलाओं द्वारा एवं उत्तराखंड की गोरखाली सिंगर मनीषा आले एवं उत्तराखंड की सिंगर श्रीमती सुनीता क्षेत्री रही एवं मंच का संचालन श्रीमती सुनीता छेत्री द्वारा किया गया एवं सहयोग करता रहे गोरखा संघ के सदस्य एवं कीर्तन मंडली की सदस्य जन श्रीमती संगीता गुरुंग श्रीमती बबीता भंडारी श्रीमती शिल्पी राणा रितु भंडारी मल्लिका जुनू गुरुंग तेलुगू सविता गुरुंग एवं बेल रोड भारूवाला ग्रांट की कीर्तन मंडली मीडिया का प्रभार सुरेंद्र सिंह थापा ईश्वर थापा एवं पंकज ठाकुर जी द्वारा किया गया।