फोर्ड इंडिया ने अपनी फ्लैगशिप हैचबैक फीगो के दो नए ऑटोमैटिक वैरिएंट प्रस्तुत किए

देहरादून।ग्राहकों के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए आज फोर्ड इंडिया ने अपनी फ्लैगशिप हैचबैक, फीगो के दो नए ऑटोमैटिक वैरिएंट प्रस्तुत किए टाईटेनियम एवं टाईटेनियम+ क्रमशः 7.75 लाख रु. और 8.20 लाख रु. के मूल्य में उपलब्ध नई फीगो एटी सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ सिक्स-स्पीड, टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन प्रस्तुत करती है, जो भारत स्टेज 6 कंप्लायंट थ्री-सिलेंडर 1.2लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है नए वैरिएंट, बेहतर वैल्यू फॉर मनी के साथ कंपैक्ट कार सेगमेंट में परफॉर्मेंस लीडर बने हुए हैं और 96 पीएस पॉवर एवं 119 एनएम पीक टॉर्क उत्पन्न करते हैं।
विनय रैना, एक्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर, मार्केटिंग, सेल्स एवं सर्विस, फोर्ड इंडिया ने कहा, ‘‘फोर्ड भारत में ग्राहकों को सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है और उसे मास मार्किट सेगमेंट में ग्राहकों को विश्वस्तरीय ऑटोमैटिक टेक्नॉलॉजी प्रस्तुत करने पर गर्व है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शानदार प्रदर्शन, अतुलनीय सुरक्षा एवं सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ कनेक्टिविटी की प्रमाणित विरासत के साथ हमें विश्वास है कि नई फीगो एटी नए खरीददारों की पसंद बन जाएगी, जो एएमटी जैसी एक सी दिखने वाली ऑटोमैटिक्स में यकीन नहीं रखते।’
फोर्ड फीगो एटी में सिक्स-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में नए स्पोर्ट मोड एवं सलेक्टशिफ्ट फीचर्स के साथ प्रदर्शन, रिफाईनमेंट एवं ड्राईवेबिलिटी का बेहतरीन मिश्रण है।

ज्यादा विकल्प एवं बेहतर वैल्यू प्रदान करने के लिएए फीगो एटी कई इंडस्ट्री-सर्वश्रेष्ठ
विशेषताएं प्रदान करता है जैसेः
– ज्यादा सुविधा के लिए रेन-सेंसिंग वाइपर, इलेक्ट्रोक्रोमिक आईआरवीएम
– बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 7’’ का कैपेसिटिव टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
-बेहतर सुरक्षा के लिए साईड एवं कर्टेन एयरबैग्स, स्टैंडर्ड ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल एवं हिल लॉन्च असिस्ट जैसी अनेक विशेषताएं

डायमंड व्हाईट, रूबी रेड, मूनडस्ट सिल्वर, स्मोक ग्रे एवं व्हाईट गोल्ड के पाँच आकर्षक रंगों में उपलब्ध नई फोर्ड फीगो एकमात्र ऑटोमैटिक हैचबैक है, जो विश्वप्रसिद्ध मोबिलिटी एवं कनेक्टिविटी सॉल्यूशन फोर्डपास  के साथ बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आती है। फोर्ड फीगो एटी के मालिक वाहन के अनेक ऑपरेशन, जैसे वाहन को स्टार्ट, स्टॉप, लॉकिंग या अनलॉकिंग फोर्डपास ऐप द्वारा दूर से ही कर सकेंगे।

फोर्ड फीगो में अन्य प्रतिस्पर्धी मॉडलों में 5,000 किलोमीटर के सर्विस इंटरवेल के मुकाबले 10,000 किलोमीटर का सर्विस इंटरवेल है तथा यह 3 साल या 100,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वॉरंटी के साथ स्वामित्व की वैल्यू में एक मानक स्थापित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *