तीन कारोबारी दिन की सुस्ती के बाद शेयर बाजार में रौनक

नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर रौनक लौट आई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 638 अंक या 1.22 फीसदी की तेजी के साथ 52,837 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी की बात करें तो 190 अंक तक की तेजी के साथ 15, 825 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

बीएसई इंडेक्स पर जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली है उनमें टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एलएंडटी, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन एसबीआई, एक्सिस बैंक प्रमुख हैं। इसके अलावा एशियन पेंट, एचयूएल, बजाज ऑटो के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है। आपको बता दें कि एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) को जून 2021 की तिमाही में मुनाफा हुआ है। कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट 10.7 प्रतिशत बढ़कर 2,100 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 1,897 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।

तीन दिन तक आई गिरावट: लगातार तीन कारोबारी दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। बीते शुक्रवार से मंगलवार के बीच सेंसेक्स 950 अंक से ज्यादा टूट चुका था।  वहीं, निफ्टी को भी नुकसान हुआ है। वहीं, ईद-उल-अज़हा के अवसर पर बुधवार को बीएसई, एनएसई, विदेशी मुद्रा बाजार और मुद्रा बाजार बंद थे।

अडानी ग्रुप के शेयर में रौनक: इस बीच, अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में भी रौनक लौट आई है। बीते कुछ दिनों से ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही थी। दरअसल, नियमों के उल्लंघन को लेकर बाजार नियामक सेबी और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) अडानी समूह की कुछ कंपनियों की जांच कर रहे हैं। इसी के बाद से अडानी ग्रुप की कंपनियों में गिरावट देखने को मिल रही थी। हालांकि, अब एक बार फिर से सभी 6 लिस्टेड कंपनियों के शेयर भाव में ग्रोथ हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *