हिमांशु तायल नजीबाबाद :नगर पंचायत सहानपुर में पहली बार ताइक्वांडो मार्शल आर्ट का ट्रेनिंग कैंप होने जा रहा है खुर्शीद मंसूरी अपनी नगर पंचायत साहनपुर में बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ताई कमांडो का निशुल्क कैंप लगा रहे हैं जिससे बच्चे आत्मनिर्भर बने सभी से अनुरोध है कि अपने बच्चों को मार्शल आर्ट सेल्फ डिफेंस जरूर सिखाए ताकि भविष्य में काम आए सभी अपने बच्चों को राजा चरत सिंह इंटर कॉलेज सहानपुर में 26 जुलाई से भेजने का कष्ट करें यह कैंप निशुल्क कैंप है जो 8 दिन तक चलेगा जिसमें किसी भी बच्चे से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा यह बिल्कुल निशुल्क रहेगा 2 अगस्त को कैंप का समापन होगा जो बच्चे तायक्वोंडो मार्शल आर्ट सीखेंगे सभी को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे कैंप का टाइम शाम 4:30 बजे से 5:30 बजे तक रहेगा कोच नसीम अहमद ब्लैक बैल्ट 3 डान
नेशनल रेफरी