देहरादून। ज्येष्ठ मास की चिल चिलाती गर्मी से परेशान प्यासे राहगीरों को काव्य ट्रस्ट देहरादून उत्तराखंड के द्वारा पटेल नगर क्षेत्र में प्रसाद स्वरूप छबील लगाकर ठंडा शरबत का वितरण किया गया।
पटेल नगर थाना क्षेत्र में काव्या ट्रस्ट देहरादून द्वारा प्रसाद स्वरूप शरबत वितरण किया गया वही संस्थापक अध्यक्ष वरुण छाबड़ा ने कहा जो लोग सक्षम हैं उन्हें भी आकर आकर सामाजिक कार्य करने चाहिए इस समय के हालात को देखते हुए जगह-जगह छबील लगानी चाहिए ताकि राहगीरों को शरबत पिलाकर कुछ राहत प्रदान की जाए वही मिनाक्षी कश्यप ने कहा इस बार बेतहाशा गर्मी पड़ रही है। आगे भी हमारे काव्या ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर छबील लगाकर लोगों को गर्मी से राहत दी जाती रहेगी वही आने वाले समय में हमारे ही काव्या ट्रस्ट द्वारा वृक्षारोपण की भी योजना है ताकि पृथ्वी को हरा भरा बनाने में सहयोग किया जा सके, ताकि आने वाले समय में गर्मी से भी राहत मिल सके और पर्यावरण भी शुद्ध रह सके।
आयोजन में वरुण छाबड़ा मिनाक्षी कश्यप राजकुमार छाबड़ा सहित अनेक लोगों ने अपना सहयोग दिया। नवीन टुटेजा, हिमांशु, राज, यश, शिल्पी, पूनम अग्रवाल सहयोग में उपस्थित रहे।
शर्बत पिलाने वाले काव्या ट्रस्ट देहरादून उत्तराखंड के आयोजको को राहगीरों ने आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।