भारत में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, 24 घंटे में कोरोना के 12213 नए केस मिले

नई दिल्ली, भारत में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में Covid 19 के 12,213 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 11 लोगों की मौत भी हुई है।

कल के मुकाबले 38.4 फीसद का उछाल

देश में कल के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में 38.4 फीसद का उछाल हुआ है। बुधवार को संक्रमण के 8,822 मामले सामने आए थे। कल की तुलना में 4,578 मामले बढ़े हैं। मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 11 लोगों की मौत भी हुई है।

एक्टिव केस बढ़ा रहे टेंशन

कोरोना के लगातार बढ़ते एक्टिव मामले टेंशन बढ़ा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना से 7,624 मरीज रिकवर हुए हैं। एक्टिव केस बढ़कर अब 58,215 हो गए हैं। एक्टिव केस कुल मामलों का 0.13 फीसद है। रिकवरी रेट 98.65 फीसद हो गया है। डेली पाजिटिविटी दर 2.35 फीसद जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 2.38 फीसद हो गई है।

बता दें कि देश में अब तक कोरोना महामारी के 4 करोड़ 32 लाख 57 हजार 730 मामले सामने आ चुके हैं। 4 करोड़ 26 लाख 74 हजार 712 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा कुल 5 लाख 24 हजार 803 लोगों की मौत भी हो चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 5,19,419 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 85,63,90,449 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

95.67 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई गई

देश में कोविड रोधी वैक्सीनेशन का काम जारी है। अभी तक वैक्सीन की 195.67 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी है। 101.41 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली खुराक जबकि 90.28 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा 3.87 करोड़ से ज्यादा प्रीकाशन डोज भी लगाई जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *