तीसरी लहर के खतरे के बीच हिमाचल के सीएम ने कहा, पर्यटकों को रोकना ठीक नहीं

एक तरफ देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बढ़ रहा है। अलग-अलग जगहों पर सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के जुटने पर रोक लगाई जा रही है। वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को कहाकि पर्यटकों को वहां जाने से रोकना ठीक नहीं था। उन्होंने कहाकि कोरोना को रोकने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं। भीड़ भरी जगहों पर लोगों की निगरानी की जा रही है, ताकि महामारी को नियंत्रित किया जा सके। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री का बयान ऐसे समय में आया है जबकि देशभर में कोरोना पर लगाम लगाने के लिए तमाम प्रोटोकॉल्स लगाए जा रहे हैं। साथ ही विशेषज्ञ कोरोना की तीसरी लहर को लेकर लगातार चेतावनी जारी कर रहे हैं। वहीं हिमाचल के मुख्यमंत्री का कहना है कि कोविड 19 के बाद वैसे ही टूरिज्म इंडस्ट्री की हालत खराब है। ऐसे में पर्यटन पर लगाम लगाना ठीक नहीं है। जो हो चुका सो जो चुका और भीड़ भरी जगहों की निगरानी की जा रही है। गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में नीति आयोग (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने कहा था कि सार्वजनिक जगहों पर जुट रहे लोगों की सामने आ रही तस्वीरें चिंता का सबब हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *