देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि और अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों के उद्देश्य से पिथौरागढ़ में दो माह के लिए हेलीकाप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब उनका उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य के लिए वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ जिले की तहसील धारचूला, मुनस्यारी, तेजम और बंगापानी के 38 आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन के लिए 1.60 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री द्वारा यह स्वीकृति राज्य स्तरीय पुनर्वास समिति की सहमति के बाद दी गई है। स्वीकृत की गई धनराशि में से धारचूला के अति संवेदनशील ग्राम धारपांगू के नौ परिवारों को कुल 37.80 लाख रुपये, ग्राम बाता के तोक फगुंवाबगड़ व कोट्यूड़ा के एक-एक परिवार को 8.50-8.50 लाख रुपये , ग्राम जम्कू तोक बास के चार परिवारों को कुल 17 लाख रुपये, तहसील मुनस्यारी के ग्राम मालूपाती के 11 परिवारों को कुल 46.75 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इनके अलावा सेरासुईधार के तीन परिवारों को 12.75 लाख, तहसील तेजम के ग्राम लोदीबगड़ के सात परिवारों को 29.45 लाख, तहसील बंगापानी के ग्राम मेतली तोक चामी के दो परिवारों के पुनर्वास के लिए कुल 8.50 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।