भारत में कोरोना के नए XE वेरिएंट से घबराहट का माहौल

देहरादून : दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं। भारत में भी कोरोना के साथ नए XE वेरिएंट के बढ़ते मामलों ने सबकी चिंता बढ़ा दी है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोरोना की बाकी लहरों में बच्चों पर इसका असर ज्यादा गंभीर नहीं था लेकिन अब बच्चे भी इस नए XE वेरिएंट की चपेट में आ रहे हैं। खासतौर से स्कूल खुलने के बाद इन मामलों में बढ़ोतरी की और आशंका जताई जा रही है।

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि पिछले दो हफ्तों में बच्चों में फ्लू जैसे लक्षणों में बढ़ोतरी नजर आई है। ऐसे में अगर बच्चे को कोरोना वायरस होता भी है तो भी माता-पिता को इसके लिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि बच्चों में कोरोना के लक्षण काफी माइल्ड है और समय पर इलाज करवाने से बच्चे जल्दी ठीक भी हो रहे हैं। हालांकि इन लक्षणों की समय रहते पहचान जरूरी है I इस वेरिएंट को कोविड -19 के पिछले वेरिएंट्स की तुलना में ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है। ऐसे में जरूरी है कि बच्चों को इस नए वेरिएंट के संक्रमण से बचाकर रखा जाए। बच्चों में ये लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

बुखार, नाक बहना , गले में दर्द, शरीर में दर्द, सूखी खांसी, उल्टी आना, लूज मोशन

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना के इस नए वेरिएंट से संक्रमित बच्चों को शरीर में सूजन भी हो सकती है, इस सूजन का सामना बच्चों को कई हफ्तों तक करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *