ऋषिकेश। Covid 19 Vaccination एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में टीकाकरण महाअभियान के तहत तीन दिन की खामोशी के बाद दो दिन से टीकाकरण अभियान फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। बीते मंगलवार को 500 नागरिकों का टीकाकरण किया गया। बुधवार को यहां एक हजार कोविशील्ड की डोज पहुंच गई। बड़ी संख्या में नागरिकों की भीड़ कोविशील्ड की दूसरी डोज लगवाने के लिए सुबह से ही यहां पहुंच गई। सभी को दूसरी डोज लगाई जानी है।
केंद्र सरकार के टीकाकरण महाअभियान के तहत बीते शनिवार से सोमवार तक राजकीय चिकित्सालय में कोविशील्ड वैक्सीन समाप्त हो गई थी। मंगलवार को जिला मुख्यालय से की 500 डोज यहां पहुंची थी। दोपहर तक यह सभी डोज जरूरतमंदों को लगा दी गई। बुधवार की सुबह करीब 300 लोग नगर और ग्रामीण क्षेत्र से यहां सुबह सात बजे ही पहुंच गए। टीकाकरण शुरू होने का समय हालांकि नौ बजे है। नोडल अधिकारी की ओर से टीके की उपलब्धता का नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया, जिससे लोग खामोशी से टीकाकरण केंद्र खुलने का इंतजार करते नजर आए। मौके पर पहुंचे नोडल अधिकारी डा. संतोष कुमार पंत ने बताया कि कोविशील्ड की 1000 डोज चिकित्सालय के पास उपलब्ध है। यहां बुधवार को आने वाला कोई भी नागरिक टीके की डोज के लिए परेशान नहीं होगा।
राजकीय चिकित्सालय के अंतर्गत 18 प्लस के लिए बनाए गए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देहरादून रोड और श्री भरत मंदिर इंटर कालेज में बनाए गए केंद्र चार सप्ताह से बंद है। श्री राधा स्वामी सत्संग भवन में खोले गए दो काउंटर भी पिछले तीन दिन से बंद है। नोडल अधिकारी के मुताबिक पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध हो जाती है तो राधा स्वामी सत्संग भवन केंद्र को 18 प्लस नागरिकों के लिए खोला जाएगा।