बर्फबारी ने बढ़ाई परेशानिया , चार की मौत

हिमाचल के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी व निचले इलाकों में फिर से बारिश के दौर ने लोगों की दुश्वारियों को बढ़ा दिया है, जबकि खराब मौसम के चलते सुंदरनगर के निहरी क्षेत्र में एक कार के 300 मीटर गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। ऊपरी जिलों में हुई बर्फबारी के कारण 250 से अधिक सड़कें आवाजाही के लिए अवरूद्ध हो गई हैं, जबकि पौने पांच सौ ट्रांसफार्मर भी ठप हो गए है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले हिस्सों में बारिशों का दौर रहेगा, जिससे लोगों की परेशानियां और बढ़ जाएंगी।

एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम विभाग ने पहले ही यलो अलर्ट जारी किया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को धर्मशाला में सर्वाधिक 17.1 डिग्री, जबकि केलांग में सबसे कम-4.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। कोठी में 45, खदराला में 10, चौपाल व निचार में सात, मोरंग व कुकसेरी में पांच, बिजारी, कुफरी, डलहौजी व केलांग में तीन इंच बर्फबारी हुई, जबकि चावरी में 40, कसोल व मनाली में 16, सेओबाग में 14, बांगटू, कसौली, सलूणी व बलद्वाड़ा में 12, धर्मशाला व पालमपुर में 11, भोरंज में 10, गगल, कंडाघाट व सराहन में नौ व रोहडू़ में आठ मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ छह फरवरी तक प्रदेश को प्रभावित करेगा। शुक्रवार को भी बारिश-बर्फबारी की आशंका है, जबकि शनिवार को सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा, वहीं छह और सात फरवरी को मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है और इस दौरान मैदानी भागों में मौसम साफ रहेगा। सूबे के लाहुल-स्पीति, कुल्लू , किन्नौर, शिमला, सोलन, मंडी, सिरमौर, चंबा व कांगड़ा जिला के ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी का दौर गुरुवार देर शाम भी जारी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *