Indian railways ने आज Cancel की 50 से ज्‍यादा Train

नई दिल्‍ली। Indian Railways ने Covid Mahamari के दौरान नियमित ट्रेनों का चलाना बंद कर रखा है। लेकिन यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए कुछ Special Train चलाई हैं। हालांकि बीते साल मार्च से पहले रेलवे रोजाना करीब 12,600 ट्रेनें चलाता था। इसमें करीब 2.3 करोड़ यात्री सफर करते थे।

Indian railways समय-समय पर पटरियों और दूसरे मरम्‍मती कामों के कारण कई बार ट्रैफिक ब्लॉक करता है, जिससे ट्रेनों की आवाजाही बेहतर होती है। इसके लिए कुछ ट्रेनों को कैंसिल या उनका रूट बदलना पड़ता है। कभी कभार मरम्‍मती काम के कारण Train Time भी बदला जाता है।

इन Train के बारे में रेलवे अपनी ट्रेन इनक्‍वायरी की वेबसाइट पर Cancel Train List भी जारी करता है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होती है। वे समय रहते अपनी यात्रा में रद्दोबदल कर सकते हैं।

13 जुलाई 2021 को Indian Railways ने जिन ट्रेनों को Partially कैंसिल किया है, उनकी लिस्‍ट रेलवे की वेबसाइट पर जारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *