बागेश्वर: उत्तराखंड में बागेश्वर से बीजेपी विधायक चंदन राम दास को चुनाव आयोग ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है. आरोप है कि चंदन दास ने अपनी विधानसभा में जाकर भीड़ इकट्ठी की और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया. इतना ही नहीं आरोप है कि विधायक दास ने जनता के बीच जाकर कुछ मुफ्त में सामान भी बांटा. इसके बाद यहां अफरा तफरी का माहौल भी बन गया. इस मामले में कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग एक्शन में आया है.
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण ने जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि भाजपा के विधायक चंदन राम दास ने चुनाव आचार संहिता लगने के बाद गरुड़ विकास खंड के अणां गांव में सार्वजनिक रूप से अपील कर भीड़ जुटाई. ये कोरोना गाइडलाइन और आचार संहिता दोनों का खुलेआम उल्लंघन है. बालकृष्ण ने अपने शिकायती पत्र के साथ घटना का वीडियो क्लिप भी भेजा है. आयोग ने दास से जवाब तलब किया है.