कोरोना ने फिर मचाया कोहराम

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्‍य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,94,720 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अत्यधिक संक्रमणीय कोरोना वायरस वेरिएंट ओमिक्रॉन के कुल मामलों की तादाद 4,868 तक पहुंच गई है।देश में 442 लोगों की मौत इस वायरस के कारण हुई है, जिसमें से अकेले केरल में 296 लोगों की जान गई है। देश में इस महामारी से मरने वालों की तादाद 4,84,655 हो गई है। देश में दैनिक सकारात्मकता दर बढ़कर 11.05% पहुंच गई है।

इसके साथ ही राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,53,80,08,200 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 85,26,240 लोगों का टीकाकरण किया गया है। भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में नौ लाख के पार पहुंचते हुए 9,55,319 हो गया है। कुल मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी दो प्रतिशत से बढ़कर 2.65% हो गई है।

रिकवरी दर वर्तमान में 96.01% है। पिछले 24 घंटों में 60,405 ठीक होने से इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 34,630,536 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, 10 जनवरी तक कुल 69,52,74,380  नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से कल 17,61,900 नमूनों का परीक्षण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *