लखनऊ: आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से ठीक पहले योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल से इस्तीफा सौंपकर बड़ा डेंट देने वाले मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद बीजेपी को दूसरा बड़ा झटका लगा है. योगी सरकार में वन, पर्यावरण और जंतु उद्यान मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी अब मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. जानकारों का कहना है की यूपी मे बीजेपी के एक के बाद एक मंत्रियों के इस्तीफे से साफ ज़ाहिर है की कभी बंद मुट्ठी रहने वाली बीजेपी उत्तरप्रदेश मे बिखरती जा रही है।
“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मंत्रिमंडल में वन, पर्यावरण और जंतु उद्यान मंत्री के रूप में मैंने पूरे मनोयोग से अपने विभाग की बेहतरी के लिए कार्य किया. किंतु सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों किसानों और बेरोजगार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रवैया के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है ,उससे आहत होकर मैं उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं”
” 5 साल तक जिस पिछड़े, उपेक्षित, दलित लोगों की मदद और आशिर्वाद से BJP की सरकार बनी उन्हीं लोगों को इंसाफ, न्याय नहीं मिला. इससे आहत होकर मैंने इस्तीफा दिया है. जिस समाज से मैं आता हूं उन समाज के लोगों से चर्चा कर किसी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लूंगा”