विभागों-निगमों में बड़ी संख्या में रिक्त  पदोन्नति के पद,15 अगस्त तक पूरी होगी पदोन्नति प्रक्रिया

 देहरादून। उत्तराखंड में विभिन्न विभागों में पदोन्नति के रिक्त पदों पर अब जल्द पदोन्नति प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने सभी विभागीय सचिवों को पत्र लिखकर 15 अगस्त तक पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के विभिन्न विभागों व निगमों में बड़ी संख्या में पदोन्नति के पद रिक्त चल रहे हैं।

बीते वर्ष अगस्त में शासन ने सभी विभागों को पत्र लिखकर एक सप्ताह के भीतर इन पदों को भरने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके कई विभागों ने इन पदों को नहीं भरा। इनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, लोनिवि, सिंचाई, पंचायतीराज, पेयजल निगम, पशुपालन, राजस्व, वित्त, कृषि और कर विभाग शामिल हैं। पदोन्नति प्रक्रिया न होने के कारण कई कर्मचारी पदोन्नति पाए बिना सेवानिवृत्त हो गए। कर्मचारी संगठन समय-समय पर यह मांग उठाते रहे हैं। हाल ही में संगठनों ने यह मसला सरकार के सामने रखा था।

सोमवार को अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री आनंद वर्द्धन ने सभी विभागीय सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि शासन स्तर पर होने वाली सभी विभागीय पदोन्नति समिति की बैठकें 30 जुलाई तक पूरी कर ली जाएं। इन बैठकों में पदों की गणना करने के बाद रिक्त पदों पर 15 अगस्त तक सभी पदोन्नति प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।

पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक बार फिर सांसद की भूमिका में सक्रिय हो गए हैं। वह सोमवार को चेन्नई व कोच्चि के पांच दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत लोकसभा की परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति समिति में शामिल हैं। यह समिति अध्ययन दौरे पर 12 से 16 जुलाई तक चेन्नई व कोच्चि में रहेगी। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत परिवहन, संस्कृति व पर्यटन से संबंधित विभिन्न बैठकों व कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *