पांचों चुनावी राज्यो के लिए बड़ी खबर आज साढ़े 3 बजे भारत निर्वाचन आयोग की पत्रकार वार्ता , उत्तराखंड , उत्तर प्रदेश , पंजाब , गोवा और मणिपुर चुनाव की घोषणा करेगा निर्वाचन आयोग प्रदेश में उसी पल से लग जाएगी आचार संहिता
वहीं मणिपुर में दो और गोवा और उत्तरा में एक ही चरण में मतदान करवाए जा सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें आला अधिकारियों के साथ मीटिंग में पांचों चुनावी राज्यों में कोविड संक्रमण और टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर इनपुट इकट्ठा किए गए थे. अब उस मीटिंग के बाद ही कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग ने सबकुछ तय कर लिया है और किसी भी वक्त चुनावी तारीखों का ऐलान संभव है.
वैसे यूपी में 2017 में भी आठ चरणों में चुनाव हुआ था, इस बार भी आयोग इतने ही चरणों में चुनाव करवा सकता है. कोरोना संकट के बीच कई तरह की तैयारी की जा रही है. ज्यादा बूथ बनाए जा रहे हैं और हर सेंटर पर कोरोना बचाव के लिए जरूरी उपकरण उपलब्ध करवाए जाने पर जोर दिया जा रहा है.