खटीमा। बीते दिनों नानकमत्ता में हुए चौहरे हत्याकांड से पर्दा उठ गया है। जिसपर खुलासा करने वाली पुलिस टीम को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ढ़ाई लाख रुपये ईनाम देने की घोषणा की है। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मामले को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करने वाले डीआईजी नीलेश आनंद भरणे व एसएसपी दलीप सिंह कुंवर को बधाई भी दी है। बताते चलें मुख्यमंत्री अचानक खटीमा पहुंचे थे, जहां उन्होंने चौहरे हत्याकांड में बेहतरीन कार्यवाही के लिए डीआईजी व एसएसपी को बधाई दी। साथ ही कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम को ढ़ाई लाख रुपये ईनाम देने की घोषणा भी की।