युवती की हत्या, केस दर्ज, ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा देने के लिए दौसा से आई थी, अस्पताल में भर्ती करवाकर युवक हुआ फरार

जयपुर। ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा देने के लिए दौसा से आई जयपुर 22 साल की एक युवती की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। दौसा जिले की रहने वाली यह युवती दो दिन पहले जयपुर में ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती परीक्षा में शामिल होने आई थी। इस संबंध में मृतका छात्रा के पिता लखमीलाल ने खोनागोरियान थाने में बुधवार को हत्या का नामजद केस दर्ज करवाया है। जिसमें सोनू नाम के लड़के पर हत्या करने का संदेह जताया है। केस की जांच थानाप्रभारी मनोहरलाल कर रहे है।

बांदीकुई से ट्रेन में जयपुर में परीक्षा देने आई थी हेमलता

जानकारी के अनुसार 22 वर्षीया हेमलता मीणा बांदीकुई में हरिपुरा रोड की रहने वाली थी। वह 27 और 28 दिसंबर को जयपुर में ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा देने बांदीकुई से जयपुर आई थी। 28 की शाम को पेपर पूरा होने के बाद हेमलता ने अपने पिता लखमीलाल को फोन कर बताया कि वह शाम को पेसेंजर ट्रेन से दौसा पहुंच जाएगी। वह जगतपुरा में रेलवे स्टेशन जा रही है। लेकिन वह घर नहीं लौटी।
लखमीलाल ने रात 8 बजे हेमलता से बात करने के लिए मोबाइल पर फोन किया तो वह बंद मिला। इसके बाद देर रात को उनको जयपुर में जेएनयू अस्पताल से फोन आया कि उनकी बेटी को गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया है। वे जयपुर पहुंचे तब तक हेमलता ने दम तोड़ दिया था। पिता के मुताबिक हेमलता के चेहरे व शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे। उसके पर्स, मोबाइल फोन व अन्य कागज जंगल में मिले। अस्पताल वालों ने बताया कि दो तीन युवक हेमलता को अस्पताल में छोड़कर गए थे। ऐसे में लखमीलाल ने सोनू नाम के लड़के के खिलाफ नामजद केस दर्ज करवाया है।

पिता का आरोप:- अलवर में बेटी को परेशान करने वाले युवक ने मार डाला

पिता ने पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी पहले उनके साथ रैणी, अलवर में रहती थी। सोनू भी वहीं का रहने वाला है। वह काफी वक्त से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। तब बेटी को दौसा भेज दिया। वहां भी वह जाकर परेशान करने लगा। ऐसे में पिता का आरोप है कि सोनू ने जयपुर तक पीछा कर उसके साथियों के साथ मिलकर उनकी बेटी की हत्या की है। पुलिस अब सोनू की तलाश कर रही है। उससे पूछताछ के बाद ही पूरा माजरा सामने आएगा। साथ ही, परीक्षा सेंटर और घटनास्थल के आसपास तक पहुंचने वाले सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *