बड़ी खबर-:SDRF में नई बनेगी फ्लङ रिलीफ कंपनी.इन कर्मवीरो की होगी तैनाती. पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का बड़ा कदम. चयन प्रक्रिया प्रारंभ 

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार का बड़ा कदम,SDRF में नई फ्लड रिलीफ कम्पनी हेतु चयन प्रक्रिया का किया आगाज़

उत्तराखण्ड, एक पहाड़ी राज्य होने के कारण विषम भौगोलिक परिस्थितियों का प्रदेश माना जाता है, और मैदानी भाग की तुलना में अनेक रूप से भिन्न है। उत्तराखंड का मुख्य भाग विशालकाय दुर्गम पर्वत मालाओं से बना है और इन पर्वत शिखरों से अनेकानेक नदियों का उद्गम होता है। इन विशाल और तीव्र प्रवाह वाली नदियों में प्रतिवर्ष सैंकड़ों दुर्घटनाये होती रहती है। जलीय आपदा से निपटने हेतु एसडीआरएफ में फ्लड रिलीफ टीम का गठन हुआ, जिसने गंगा, यमुना, काली नदी, टौंस, टिहरी झील सहित अनेक स्थानीय नदियों में सैंकड़ों रेस्क्यू ऑपरेशनस को फलीभूत किया है।

परन्तु विगत वर्षों में जलीय आपदा और दुर्घटनाओं की अप्रत्याशित रूप से बढ़ती संख्या के दृष्टिगत व उत्तराखण्ड में माह अक्टूबर में आई आपदा के उपरान्त पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, श्री अशोक कुमार द्वारा SDRF में पूर्व से गठित फ्लड रिलीफ कम्पनी की कार्यक्षमता को बढ़ाने हेतु पुलिस की ही अन्य इकाईयों से कुशल कर्मियों को चयनित कर दूसरी फ्लड रिलीफ कंपनी को गठित करने का अप्रतिम निर्णय लिया गया। जिससे एसडीआरएफ की जनशक्ति बढ़ने के साथ ही कार्यदक्षता भी बढ़ेगी।

कमाण्डेन्ट SDRF, श्री मणिकांत मिश्रा ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात से ही नई फ्लड रिलीफ कम्पनी का गठन कर एसडीआरएफ की कार्यदक्षता को बढ़ाना अपनी प्राथमिकता बताया था। फ्लड कंपनी के गठन हेतु उत्तराखंड पुलिस की विभिन्न शाखाओं से शारारिक दक्षता व मेडिकल परीक्षण में फिट जवानों की नियुक्ति की जाएगी।  पुलिस महानिदेशक महोदय के दिशा निर्देशन में श्री मणिकांत मिश्रा द्वारा अपने निकट पर्यवेक्षण में नई फ्लड रिलीफ कंपनी हेतु चयन प्रकिया का आरम्भ कर दिया गया है। शाररिक दक्षता एवम मेडिकल परीक्षण में फिट पाए गए अभ्यर्थियों को बेसिक फर्स्ट रेस्पांडर कोर्स के साथ-साथ एडवांस राफ्टिंग कोर्स, लाइफ सेविंग कोर्स, मोटर बोट हैंडलिंग प्रशिक्षण व डीप डाइविंग प्रशिक्षण करवाया जाएगा।
भारत के प्रसिद्ध प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षण देकर अंडर वाटर ड्रोन, सोनार सिस्टम, स्कूबा डाइविंग सैट, मोटर बोट, राफ्ट, कोल्ड वाटर रेस्क्यू सूट जैसे आधुनिक उपकरणों से लैस किया जाएगा।

नई फ्लड रिलीफ कम्पनी को कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में जलीय आपदा एवम दुर्घटनाओं के प्रति संवेदनशील स्थानों पर व्यवस्थापित किया जाएगा, जिससे एसडीआरएफ की त्वरित रेस्क्यू प्रतिवादन की गुणात्मक वृद्धि होगी और मानव क्षति न्यूनीकरण को बढ़ावा मिलेगा। विशेष दक्षता प्राप्त इस नवीन बल का सृजन निश्चित तौर पर प्रदेशवासियों के लिये अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा।

आज दिनाँक 27 दिसम्बर 2021 को SDRF वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट में चयन प्रक्रिया को आरंभ करते हुए उत्तराखंड पुलिस की विभिन्न आनुषंगिक शाखाओं से आये हुए अभ्यर्थियों का कोरोना के दृष्टिगत सर्वप्रथम कोविड टेस्ट कराया गया जिसके पश्चात भारत सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन्स का पालन कराते हुए चयन प्रक्रिया को प्रारम्भ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *