प्रदेश के पेंशनरों को बड़ी राहत, राज्य सरकार ने जारी किया यह बड़ा आदेश

प्रदेश सरकार ने पेंशनरों के लिए नए आदेश जारी किए हैं जिसके तहत वित्त (वे0आ0-सा०नि०)-अनुनाग-7 के कार्यालय शाप संख्या – 90/XXVII(7)/2016 दिनांक 24 अप्रैल, 2020 सपठित कार्यालय ज्ञाप संख्या-106/XXVII(7)/2016 दिनांक 01 मई, 2020 द्वारा दिनांक 01-01-2020, 01 जुलाई, 2020 तथा 01 जनवरी, 2021 से देय महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किश्तों को पूर्ववत मूल वेतन के 17% पर फीज करने का निर्णय लिया गया था। कार्यालय ज्ञाप संख्या- 220/XXVII (7002/2016 दिनांक 24 सितम्बर, 2021 के राज्य सरकार के पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को दिनांक 01 जुलाई 2021 से महगाई राहत को 17% की दर से बढ़ाकर 28% किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *