महिलाओं के प्रदर्शन को विपुल जैन ने दिया समर्थन


पूर्व मण्डी अध्यक्ष विकासनगर विपुल जैन ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलायों द्वारा प्रदर्शन के बीच तहसील पहुंचकर उनको समर्थन दिया एवं उनको रोजगार सूनिश्चीत किये जाने के विषय पर सहमती जताई।

मौके पर से दूरभाष पर मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड के निजी सचिव से बात कर माननीय मुख्यमंत्री जी से बात कराने का आग्रह किये जाने पर उन्होँने इस विषय को प्रदेश के मुखिया के समक्ष शीग्रह रख कर हल निकालने का आश्वासन दिया ।विपुल जैन ने आग्रह किया कि इतनी सर्दी में मातृ शक्ती रोजगार के लिये धरने पर बैठने को मजबूर है।किसी का रोजगार छीननने की कोई मांग नही लेकिन वीकसनगर ,सहसपुर के सभी महिला समूह द्वारा निर्मित उत्पाद चार धाम में एवं प्रदेश के पर्यटक आवास ग्रह एवं होटल में तो कम्पल्सरी किये जाने से इनके आय का साधन सुनिश्चित हो ही सकता था। एवं रिलायंस एवं टाटा westside स्टोर में भी इनके द्वारा निर्मित पर्स ,बैग इत्यादी सामान रखने की योजना पर निर्णय ले लिया जाना चाहिय था।
विपुल जैन ने माननीय प्रधानमंत्री जी कार्यालय में श्री खुल्बे जी से भी मौके से फ़ोन पर बात की।उन्होने भी इस विषयक उनको पत्र एवं ईमेल के माध्यम से सूचित किये जाने का आग्रह किया।
विपुल जैन ने मौके पर ही डाक विभाग से पचास लिफाफे मंगाकर तमाम महिलायों से लिखवाकर डाक के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के नाम पत्र प्रेषित कर दिये है।
शीर्ष स्तर से भी इस गम्भीर समस्या का अगर समाधान नही हुआ?
तो विधानसभा का व्यापक घेराव कार्यक्रम बनाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *