सिद्धार्थ लॉ कॉलेज को मिला 2021 का प्रथम अवार्ड

देहरादून। यूकॉस्ट में इंटरनेशनल साइंस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल के 4दिवसीय कार्यक्रम के समापन में 40 शिक्षक संस्थान में हिमालयन एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड मिला। जिसमें सिद्धार्थ लॉ कॉलेज देहरादून को लॉ की उच्चस्तरीय शिक्षा के चलते प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। हिमालयन एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड के लिए उत्तराखंड के मॉडर्न हाई स्कूल देहरादून, सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल व बॉयज स्कूल दून, हिम ज्योति स्कूल दून, चितकारा यूनिवर्सिटी और पतंजलि वीवी व सिद्धार्थ लॉ कॉलेज देहरादून सहित 40 यूनिवर्सिटी ने भाग लिया। इस दौरान 9 छात्राओं को विज्ञान क्विज, 12 छात्रों को यंग साइंटिस्ट और 9 छात्राओं को साइंस पोस्टर प्रतियोगिता के लिए विजेता के रूप में सम्मानित किया गया।चार दिन तक चले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यूकॉस्ट उत्तराखंड के महानिदेशक डॉक्टर राजेंद्र डोभाल ने कहा कि लोग समाज के पिरामिड के सबसे निचले पायदान पर है। उन्हें उच्च स्तर की सुविधाएं मिलनी चाहिए।उन्होंने कहा कि इसके लिए साइंस और टेक्नोलॉजी का उपयोग होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ रिमोट सेटिंग के निदेशक डॉ प्रकाश चौहान, यूटीयू के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी, प्रोफेसर अनुज शर्मा,प्रोफेसर नवीन सिंघल एवं प्रोफेसर जेसी पाटनी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में अन्य यूनिवर्सिटी के साथ सिद्धार्थ लॉ कॉलेज को बेस्ट लॉ कॉलेज ऑफ 2021 का अवॉर्ड दिया गया है। जिसके चलते सिद्धार्थ लॉ कॉलेज के चेयरमैन दुर्गा वर्मा ने कहा कि उनका उद्देश्य हमेशा शिक्षा को उच्च पायदान पर पहुंचाने का रहता है।इसके लिए उच्च स्तरीय शिक्षक एवं उच्च स्तरीय शिक्षा से संबंधित सुविधाओं को मुहैया कराना होता है।सिद्धार्थ लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर शराफत अली ने कहा कि सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में हमेशा छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया जाता है।

news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *