बड़ी खबरः अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सहित 35 अफसरों के विभागों में फेरबदल

  • देर रात शासन ने की ट्रांसफर की लिस्ट जारी

देहरादून। विधानसभा चुनाव से पहले धाम में सरकार ने प्रदेश में 35 आईएएस और पीसीएस अफसरों  के बड़े स्तर पर तबादले किए हैं।   मंगलवार को देर रात किए गए इन तबादलों में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सहित 35 अफसरों के विभागों में फेरबदल किया गया है। वहीं दूसरी कई आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के विभागों में भी फेरबदल किया गया। राधा रतूड़ी को अपर मुख्य सचिव ऊर्जा व वैकल्पिक ऊर्जा की जिम्मेदारी दी गई जबकि रमेश कुमार सुधांशु से प्रमुख सचिव राज्य, संपत्ति तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग वापस लिया गया।अमित सिंह नेगी से  सचिव, चिकित्सा-स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा की जिम्मेदारी वापस ली गई और सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी दी गई ।आर मीनाक्षी सुंदरम को मुख्य परियोजना अधिकारी, यूजीवीएस-आरईएपी की जिम्मेदारी दी गई।  दूसरी ओर शैलेश बगोली को आबकारी सचिव बनाया गया है । नितेश झा को सचिव तकनीकी शिक्षा बनाया गया जबकि सचिन कुर्वे से आबकरी विभाग वापस लिया गया व ग्रामीण निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है ।

सौजन्य से सचिव, वित्त, ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा वापस लिया गया है । सेवानिवृत्त होने के कारण हरबंस सिंह चुघ से सभी विभाग वापस ले लिए गए  हैं। बीवीआरसी पुरुषोत्तम से सचिव राजस्व वापस लिया गया ।विजय कुमार यादव को परियोजना निदेशक उत्तराखंड वर्कफोर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी गई। सुशील कुमार को आयुक्त गढ़वाल व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारधाम देवस्थानम बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई व वहीं आयुक्त कुमाऊं मंडल के पद से हटाया गया। रविनाथ रमन को सचिव राजस्व बनाया गया है उनसे आयुक्त गढ़वाल मंडल और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारधाम देवस्थानम बोर्ड के पद से हटाया गया है । रंजीत कुमार सिन्हा को सचिव परिवहन पद से हटाया गया। चंद्रेश कुमार यादव को सचिव श्रम व अध्यक्ष उत्तराखंड भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई। विनोद कुमार सुमन को सचिव(प्रभारी) राज्य संपत्ति , दीपेंद्र कुमार चौधरी को सचिव परिवहन की दी जिम्मेदारी दी गई है । उनसे तकनीकी शिक्षा एवं आयुक्त परिवहन वापस लिया  गया। आनंद श्रीवास्तव को परियोजना प्रबंधक यूएओपी की दी गई जिम्मेदारी, रंजना से जिलाधिकारी उधम सिंह नगर का पदभार वापस लेते हुए अपर सचिव, पर्यटन, नागरिक उड्डयन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उकाड़ा की दी  जिम्मेदारी दी गई है।अहमद इकबाल को परियोजना निदेशक यूजीवीएस की दी जिम्मेदारी, युगल किशोर पंत को जिलाधिकारी उधम सिंह नगर का दायित्व देते हुए उनसे अपर सविच, पर्यटन एवं धर्मस्व तथा अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद वापस लिया गया है । रणवीर सिंह चौहान को अपर सचिव संस्कृति धर्मस्व महानिदेशक संस्कृति व आयुक्त परिवहन बनाया गया। आयुक्त, आबकारी पद वापस लिया गया है। जबकि नितिन सिंह भदौरिया को आयुक्त आबकारी विभाग की जिम्मेदारी दी गई। वहीं स्वाति एस. भदौरिया से अपर सचिव, संस्कृति, नागरिक उकाडा व महानिदेशक, संस्कृति की जिम्मेदारी वापस ली गई। सुमन सिंह वल्दिया को अपर सचिव, लोक निर्माण विभाग दिया गया व अपर सचिव, राजस्व विभाग की जिम्मेदारी वापस ली गई। प्रदीप सिंह रावत से अपर सचिव, समाज कल्याण व आयुक्त निशक्तजन पद से हटाकर अपर सचिव, राज्जस्व पद की दी जिम्मेदारी। वहीं सुरेश चन्द्र जोशी को अपर सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण, निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, निदेशक उत्तरखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद तथा प्रबंध निदेशक पद से हटाकर अपर सचिव, बाल विकास एवं सामान्य प्रशासन विभाग की दी जिम्मेदारी।

वहीं दूसरी ओर राजेंद्र कुमार को अपर सचिव, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, निदेशक उत्तरखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद तथा प्रबंध निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण निगम विभाग की जिम्मेदारी दी व निदेशक, समाज कल्याण, हल्द्वानी से हटाया गया है । बीएल फिरमाल को निदेशक समाज कल्याण हल्द्वानी विभाग की दी जिम्मेदारी दी गई है।

बंशीधर तिवारी को निदेशक, पंचायती राज विभाग सौंपा गया है। चंद्र सिंह धर्मशक्तू को निदेशक, पंचायती राज पद से हटाकर अपर सचिव, समाज कल्याण तथा आयुक्त निशक्तजन विभाग की दी जिम्मेदारी सौंपी गई है। विनोद गिरी गोस्वामी से परियोजना निदेशक, उत्तराखण्ड वर्क फोर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ( विश्व बैंक वित्त पोषित )(पदेन) विभाग वापस लिए गए है जबकि प्रकाश चंद्र दुम्का को प्रभारी सचिव, सूचना आयोग, देहरादून से विभाग से हटाकर सचिव, आरईआरए विभाग की जिम्मेदारी दी गई है । जबकि बंशी लाल राणा को सचिव, सूचना आयोग देहरादून का अतिरिक्त प्रभार विभाग सौंपा गया  है और श्याम सिंह राणा को स्टाफ आफिसर अध्यक्ष, राजस्व परिषद के पद पर मूल तैनाती तथा महाप्रबध्ंधक, उत्तराखण्ड परिवहन निगम का अतिरिक्त प्रभारी सौंपा गया है । संभावना जताई जा रही है कि विधानसभा चुनाव से पहले अभी कुछ और अधिकारियों के दायित्वों और विभागों में फेरबदल हो सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *