वाशिंगटन। इन दिनों अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी हो रही है और यह अगले माह तक पूरी हो जाएगी। राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस मामले में अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की जिम्मेदारी उनकी नहीं है। बाइडन ने अफगान नेताओं से आग्रह किया कि वे देश को आगे बेहतर भविष्य की ओर ले जाएं। राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि अमेरिकी सैन्य मिशन अगस्त के अंत तक जारी रहेगा।
बाइडन ने कहा, ‘अफगानिस्तान में अब युद्ध के लिए मैं अमेरिकी सेना को नहीं भेजूंगा।’ इससे पहले सिक्योरिटी टीम ने बताया कि सैन्य वापसी के तहत 90 फीसद जवान लौट गए हैं और बाकी के अगले महीने तक लौट जाएंगे। अमेरिका की सरकार के साथ मिलकर काम करने वाले ट्रांसलेटरों, कार्यकर्ताओं और अन्य अफगान के लोगों को बाहर निकालने के लि प्रयास किए जा रहे हैं। राष्ट्रपति ने बताया कि 2,500 स्पेशल इमिग्रेंट वीजा जारी कर दिया गया है ताकि वहां से लोग अमेरिका आ सकें लेकिन अब तक बस आधे लोग ही आ सके हैं। राष्ट्रपति बाइडन ने यह भी कहा कि कोविड-19 को फैलने से रोकने व जलवायु परिवर्तन के जोखिम को लेकर चीन पर अमेरिका का फोकस है। सैन्य वापसी को देखते हुए तालिबान ने अफगानिस्तान के उत्तरी हिस्से में कई जिलों पर कब्जा कर लिया है। देश में इस बात का डर है कि एक बार फिर यहां अशांति शुरू हो जाएगी।