तिरुवनंतपुरम। कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर राज्य सरकारें भी सर्तक हो गई हैं। अब केरल में चार हवाई अड्डों पर विदेशों से आने वाले लोगों के टेस्ट के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया गया है ताकि वे सभी के नमूने इकट्ठा कर सकें। केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इसकी जानकारी दी है। मंत्री ने कहा, ‘भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, हमने अब तक उठाए गए कदमों पर चर्चा की। हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ता सभी चार हवाई अड्डों पर तैनात किए जाएंगे जो टेस्ट का डाटा एकत्र किया करेंगे। यह डाटा पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ साझा किए जाएंगे। इस दौरान जो लोग जोखिम वाले देशों से यात्रा कर रहे हैं उन्हें 7 दिनों के लिए क्वराइंटइन में रहना होगा। उनका 8वें दिन फिर से आरटी-पीसीआर परीक्षण किया जाएगा। अगर उसका टेस्ट नेगेटिव आता है तो उन्हें सात दिनों के लिए आइसोलेशन में रहना होगा। बता दें कि ओमीक्रोन (Omicron) वैरिएंट को लेकर उभर रही चिंताओं के बीच दक्षिण में स्थित कर्नाटक (Karnatka) के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका से हाल ही में बेंगलुरु आए दो लोगों में से एक का नमूना ‘डेल्टा वैरिएंट’ से अलग है। इस व्यक्ति में पाया गया वायरस डेल्टा वैरिएंट से अलग दिखता है। वहीं महाराष्ट्र के ठाणे में दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक शख्स को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। संक्रमित पाए गए इस 32 वर्षीय व्यक्ति के नमूने को ‘जीनोम सीक्वेंसिंग’ के लिए भेजा गया है। मध्य प्रदेश बोत्सवाना की एक महिला की तलाश की जा रही है जो 18 नवंबर को जबलपुर आई थी।