देहरादून: रेंजर्स मैदान में पहली बार लगा संडे मार्केट

 देहरादून। रेंजर्स मैदान में पहली बार लगे संडे मार्केट में अवैध वसूली को लेकर जमकर हंगामा हुआ। फड़ लगाने वाले व्यापारियों ने प्रशासन की टीम पर मनमाना शुल्क वसूलने और रसीद न देने का आरोप लगाया। इससे लैंसडौन चौक के बाहर जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और व्यापारियों को शांत कराने का प्रयास किया। इस बीच राजपुर विधायक खजानदास वहां पहुंचे और मामले की जांच कराने का आश्वासन देकर हंगामा शांत कराया। शहर में संडे मार्केट की जगह को लेकर पिछले कई हफ्तों से गफलत चल रही थी। पहले यह परेड ग्राउंड के बाहर लगता था, लेकिन बाद में इसे सहस्त्रधारा रोड शिफ्ट कर दिया गया था। व्यापारियों के विरोध और सियासी दखल के बाद जिला प्रशासन ने संडे मार्केट को सहस्रधारा रोड से रेंजर्स मैदान में शिफ्ट करने पर हामी भर दी थी। आज से रेंजर्स मैदान में साप्ताहिक बाजार लगाया गया। प्रशासन ने संडे मार्केट का साप्ताहिक शुल्क पचास हजार रुपये निर्धारित किया हुआ है। इसके अलावा नगर निगम को मैदान की सफाई करने की एवज में दस हजार रुपये प्रति माह देने की बात कही। रविवार को सुबह व्यापारियों ने बाजार लगा लिया। आरोप है कि दोपहर में जब प्रशासन की ओर से तय समिति के सदस्य फड़ व्यापारियों से शुल्क लेने आए तो किसी से 300 रुपये, किसी से 500 रुपये और किसी से 1000 रुपए वसूल किए। इसकी रसीद भी नहीं दी, जबकि पहले प्रति फड़ 300 रुपये शुल्क तय था। व्यापारियों ने प्रशासन पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप था कि कोरोना ने पहले ही उनका व्यापार चौपट कर दिया है और अब प्रशासन भी अवैध वसूली कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *