- ऑफिस का पता बताकर चली गई कर्मी
- पुलिस बुलाने के नाम रो पड़ी श्रम कार्ड बनाने वाली कर्मी
देहरादून। गोंविदगढ़ आजाद कालोनी देहरादून में पिछले दो दिन से श्रम का कार्ड बनाये जा रहे थे। जिसमें बताया गया श्रम कार्ड बनाने वाले को दो लाख का दुर्घटना बिमा, तीन हजार प्रतिमाह की सुविधा दी जाएगी। जिसमें बनबाने वाले को अपनी पासबुक व आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर व हाथ का अगूंठा के द्वारा पूरी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वहीं एक व्यक्ति ने शुक्रवार को बस्ती में बना रहे श्रम कार्ड के कर्मी से उनकी आईडी मांगी तो उन्होंने न तो आईडी दी और कहा कि हम सरकार की ओर से है आपकों हम अपने ऑफिस का पता बताते है आप वहां जाकर इसकी छानबीन कर सकते है। तभी उस व्यक्ति ने कर्मी को पुलिस को बुलाने के लिए कहा इतनी ही देर में कर्मी रोने लगी और उसने अपने सीनियर को बुलाया और उसके साथ वहां से चली गई जबकि सरकार की ओर से यह अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने बताया कि सभी लोगों का श्रम कार्ड बनवाया जाया जिससे इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाया जा सके। श्रम कार्ड बनाने वाली कर्मियों के अभी कार्ड जारी नहीं हुए है जिसकी वजह से आजाद कॉलोनी में एक कर्मी को उसकी आईडी दिखाने के लिए बोला तो उसने साफ इंकार कर दिया कि मेरे पास आईडी नहीं आप इसकी जानकारी ऑफिस से ले सकते है कर्मी ऑफिस का पता देखकर वहां से चली गई। 60 रूपये प्रति व्यक्ति से कार्ड का चार्ज लिया जा रहा है।