देहरादून। ज़रा याद कीजिए उस वक्त को जब आप दिन में भी अपनी पसंदीदा केएफसी चिकन बकेट के सपने देखा करते थे और सोचते थे कि काश आपको वह फौरन मिल जाए आपके इन्हीं सपनों को न सिर्फ साकार करते हुए बल्कि उन्हें जल्द साकार करते हुए केएफसी इंडिया ने अपनी नई एक्सप्रेस पिक अप सर्विस पेश की है यानी आपका टेकअवे ऑर्डर अब सिर्फ 7 मिनट में तैयार हो जाएगा 7 मिनट में सुरक्षित तरीके से पैक होके पिक-अप के लिए तैयार और बिल्कुल गरमागरम और स्वादिष्ट भी होगा है न अविश्वसनीय आप अपना ऑर्डर रेस्टॉरेंट में या केएफसी एॅप अथवा वेबसाइट के जरिए प्ले्स कर सकते हैं जो कि तेज रफ्तार से तैयार होगा और केएफसी के भरोसे के अनुरूप आपको मिलेगा अमेज़ टेस्ट से भरपूर और जब हम कहते हैं 7 तो हमारा मतलब है वाकई में 7 मिनट ऐसा नहीं कर पाने पर आपको मिलेगा एक हॉट एंड क्रिस्पी चिकन पीस बिल्कुल मुफ्त तो अगर केएफसी चिकन आपके ख्यालों में है तो झटपट अपने नज़दीकी केएफसी रेस्टॉरेंट जाएं और केएफसी एक्सप्रेस पिक-अप चुनकर उन ख्यालों को साकार करें केएफसी की तलब का जवाब है केएफसी की एक्सप्रेस स्पीड जिसके बारे में समीर मेनन प्रबंध निदेशक केएफसी इंडिया कहते हैं आज सभी के पास समय की किल्लत है और उस पर हमें सब तुरंत चाहिए होता है ऐसे में केएफसी क्यों पीछे रहे हमारा मानना है कि आपकी केएफसी बकेट और आपके बीच कुछ भी नहीं आना चाहिए यहां तक कि आपके ऑर्डर के लिए प्रतीक्षा समय भी नहीं और बस यही ध्यान में रखकर हमने अपनी 7मिनट एक्स्प्रेस पिक-अप सर्विस शुरू की हैजो तेजी से आपको केएफसी के जबर्दस्त स्वा्द का मज़ा दिलाती है केएफसी और इसकी विभिन्न पेशकशों को अपने ग्राहकों तक अधिक आसानी से उपलब्ध करवाने के साथ-साथ केएफसी का सिग्नेचर स्वाद सुनिश्चित करना हमेशा से हमारी प्राथमिकता रही है इससे पहले केएफसी टू योर कार/बाइक जैसे इनोवेटिव चैनल्स पेश करने के अलावा हमने डिलीवरी और डाइन-इन को अपने कॉन्टैक्ट लैस सर्विस से मजबूत बनाया है और अब हमारी एक्सप्रेस पिक-अप सर्विस हमारे ग्राहकों के लिए एकदम नया स्वाद से भरपूर और एक्सप्रेस अनुभव लेकर हाजिर हुई है तो अब आपको अपनी केएफसी की तलब को सिर्फ 7 मिनटों के लिए रोककर रखना होगा।
हमें इस बात का बखूबी अहसास है कि जबर्दस्त स्पीड और टेस्ट के साथ जिम्मेदारी भी जबर्दस्त आती है इसीलिए हमारी एक्सप्रेस पिक-अप सर्विस के साथ मिलता है केएफसी का 4गुना सेफ्टी प्रॉमिस यानी सैनीटाइज़ेशन स्क्रीनिंग सोशल डिस्टेंसिंग और कॉन्टैक्ट लैस सर्विस हमारे सभी रेस्टॉरेंट्स में टेबल्स काउंटर्स डोर्स और डोर हैंडल्स जैसी सभी सतहों की डीप सैनीटाइज़ेशन की जाती हैहमारे टीम सदस्यों के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी है और साथ ही हर दिन उनका तापमान मापा जाता है और काम के दौरान हर समय उन्हें मास्क और ग्लव्स पहनने होते हैं इसी तरह सोशल डिस्टेंसिंग निश्चित करने के लिए फ्लोर स्टिकर्स लगाए गए हैं ताकि हमारे ग्राहक और राइडर्स जब भी ऑर्डर्स के लिए लाइन में लगें तो आपस में सुरक्षित दूरी बनाकर रखें आप हमारी सुरक्षित कॉन्टैक्ट लैस डिलीवरी केएफसी टू योर कार/बाइक (जिसके अंतर्गत आप हमारी एॅप पर प्री-पेड़ ऑर्डर करते हैं और हमारे रेस्टॉरेंट के नज़दीक आपके वाहन में डिलीवरी की जाती है) डाइन-इन और एक्सेप्रेस पिक-अप जैसी सेवाओं के जरिए अपने मनपसंद केएफसी उत्पादों का लुत्फ ले सकते हैं