FRI में कोरोना विस्फोट के बाद किसी बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में मरीज मिलना अधिक चिंता बढ़ाने वाला………………
हाल में एफआरआई के आईएफएस अधिकारियों में कोरोना विस्फोट के बाद राष्ट्रपति के ऋषिकेश दौरे के दौरान तैनात 19 पुलिसक्रमी और अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है | फिलहाल इन सभी को क्वारैंटाइन कर संपर्क में आए अन्य लोगों की पहचान की जा रही है |
देश भर में कोरोना की तीसरी लहर की बढ़ती आशंका के बीच उत्तराखंड से आई एक बुरी खबर | दरअसल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ऋषिकेश दौरे के दौरान विभिन्न जनपदों से आए 400 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच कराई गई थी। जिसमें से 19 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है । इनमें से 7 आरटीपीसीआर रिपोर्ट मे और शेष 12 एन्टिजन टेस्ट में पॉजिटिव पाये गये हैं । नोडल अधिकारी के अनुशार कोरोना संक्रमितों में चमोली के दो, रुद्रप्रयाग के दो, देहरादून के दो और पौड़ी का एक पुलिसकर्मी शामिल है। सभी को क्वारंटीन कर इन पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है | चूंकि कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी परमार्थ निकेतन में ठहरे थे, लिहाजा इस दौरान संपर्क में आए पुलिसकर्मी और आश्रम के कर्मचारी की सूची तैयार कर जांच कारवाई जाएगी ।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एफआरआई के प्रशिक्षु आइएफएस आधिकारियों में कोविड संक्रामण पाया जाना चिंता बढ़ाने वाला था | लेकिन राष्ट्रपति के कार्यक्रम जैसे सार्वजनिक कार्यक्रम में तैनात पुलिसकर्मियों संक्रमित पाया जाना बेहद चिंताजनक है | ऐसे में यदि मुख्य कार्यक्रम में प्रतिभागी कोई भी व्यक्ति संक्रमित पाया गया तो बड़े स्तर पर संक्रमण फैलने की आशंका बन जाएगी । क्यूंकि कार्यक्रम में राज्यपाल, कैबिनेट मंत्री, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।