Big breaking:-भारत – न्यूजीलैण्ड T-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे 4 लोगों को उधमसिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

एस०ओ०जी० टीम द्वारा  रात्रि थाना झनकईया क्षेत्र में ग्राम पकडिया में एकान्त में बने देवेन्द्र सोनकर के घर के पास भारत और न्यूजीलैण्ड के T-20 क्रिकेट मैच में सट्टा लगवाने वाले 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से *सट्टे से सम्बन्धित 01 एलसाडी सोनी कम्पनी, 01 अदद सट्टा रजिस्टर, 02पेन, एक स्कूटी सं0-UK-06-BB-1258, 01 क्रेटा कार सं0-UK-06 AU-1122, बुलेट मो0सा0-UK-06-AZ-4703, 01 सेटअप बॉक्स एयरटेल कम्पनी, 01 टी0वी0 रिमोट व 08 अदद मोबाइल फोन व 02 लाख रुपये नगद बरामद हुए। मौके पर पकडे गये अभियुक्तगणों से पूछताछ की गयी तथा बरामदा सट्टा रजिस्टर का अवलोकन किया तो ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण 1 नवलजीत सिंह 2- दिगम्बर गुप्ता 3 राजेन्द्र सक्सेना ओशो के लिए काम करते हैं । उक्त दोनो लोग T-20 क्रिकेट के सबसे बड़े बुकी विशाल त्रिपाठी उर्फ ओसो निवासी सितारगंज के खास व्यक्ति हैं ओसो इन तीन लोगों के माध्यम से अन्य बुकी से जुड़कर टी-20 के सट्टे के अलावा नेपाल के कैसीनो में भी काम करते है जहाँ इन लोगों की भी पार्टनरसिप है। यह लोग सट्टे से ही करोड़ो रुपये का काम करते है। अभि०सागर सोनकर द्वारा सट्टे के पैसों से खटीमा में 01 मकान व बदायूं में 03 मकान कार व मोटर साइकिल के अलावा लाखों रुपयो का लेनदेन है। उपेन्द्र सोनकर उष्फ अप्पु द्वारा सट्टे के पैसों से खटीमा में 04 मकान व कार व मोटर साइकिल के अलावा लाखों रुपयो का लेनदेन है।

राजीव सक्सेना द्वारा अपने साले सितारगंज निवासी राजेन्द्र सक्सेना के नाम पर खटीमा में 02 सितारगंज में 03 मकान एंव क्रेटा कार मोटर साइकिल सहित करोडो रुपयों का लेनदेन कर रखा है जिसकी जांच की जा रही है। अभि०गणों के विरुद्ध थाना झनकईया में धारा 13 जुआ अधि0 के तहत पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त ओसो के विरुद्ध इसी वर्ष अभियान के दौरान थाना सितारगंज में 01 अभियोग FIR N0255/21 धारा 13 जुआ अधिo, थाना नानकमत्ता में 01 अभियोग FIR N0268/21 धारा 13 जुआ अधि0, थाना रुद्रपुर में 01 अभियोग FIR N0585/21 धारा 13 जुआ अधि०धाना ट्रा०कैम्प में FIR N0310/21 धारा 13 जुआ अधि० पंजीकृत किये जा चुके है।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1- सागर सोनकर पुत्र पन्नालाल सोनकर निवासी वशीधर गली शिव कॉलोनी नौगांवा ठग्णू खटीमा 2- उपेन्द्र सोनकर उर्फ अप्पु पुत्र महेश सोनकर निवासी वार्ड न0-13 रेलवे स्टेशन के पास खटीमा 3-मनोज मेहरा पुत्र नाथ सिंह मेहरा निवासी पंचशील कॉलोनी टनकपुर रोड अमाऊ खटीमा 4- राजीव सक्सेना पुत्र दीन दयाल सक्सेना निवासी ब्रह्म कॉलोनी नौगांवा ठग्गू खटीमा

*बरामदा माल*

01 एलसाडी सोनी कम्पनी, 01 अदद सट्टा रजिस्टर, 02पेन, एक स्कूटी सं0-UK-06-BB-1258, 01 क्रेटा कार सं0-UK-06-AU-1122, बुलेट मो0सा0-UK-06-AZ-4703, 01 सेटअप बॉक्स एयरटेल कम्पनी, 01 टी0वी0 रिमोट व 08 अदद मोबाइल फोन व 02 लाख रुपये नगद

*पुलिस टीम*

उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट प्रभारी SOG, उ0नि0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह, उ0नि0 देवेन्द्र सिंह मेहता, उ0नि0 शंकर रावत, का० मो०मोहसिन, का0 भूपेन्द्र आर्या, कानि० भूपेन्द्र रावत, कानि० राजेन्द्र कुमार, कानि०प्रभात चौधरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *