कॉलोनी में घुसा गुलदार, मचा हड़कंप

ऋषिकेश। ऋषिकेश की आवास विकास कॉलोनी में मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने वहां गुलदार को भागते हुए देखा। लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां हड़कंप की स्थिति बन गई। गुलदार को देखते ही लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। टीम मौके पर पहुंच गई है। ऋषिकेश रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सुबह 6.30 बजे आवास विकास के शिवा एनक्लेव गली नंबर तीन में गुलदार घुस गया। गुलदार एक गौशाला में बंधी गायों को अपना निवाला बनाने जा रहा था। लेकिन गुलदार को देख गायों में भगदड़ मच गई, तभी गौपालक मौके पर पहुंच गया।

गौपालक के शोर मचाने पर गुलदार एक खाली प्लाट की ओर दौड़ा। यहां एक दूधिया ने गुलदार को देखा। दूधिया के चिल्लाने पर गुलदार पास ही स्थित स्टर्डिया फैक्टरी की ओर भाग निकला। वन विभाग की टीम गुलदार की खोज में जुटी है। यह क्षेत्र पहले से ही गुलदार प्रभावित है। यहां कुछ महीने पहले भी वन विभाग ने यहां पिजरा लगाकर एक गुलदार और एक शावक को पिंजरे में कैद किया था। अब भी प्रभावित क्षेत्र में गुलदार को ट्रेस करने के लिए पिंजरा लगाया गया है। वहीं, वन विभाग की टीम की ओर से आस-पास क्षेत्र में लोगों को भी सावधान रहने के लिए कहा गया है।

गुलदार के हमले में बच्ची की मौत
हल्द्वानी के चोपड़ा ग्राम सभा के दांगड तोक में मंगलवार शाम को गुलदार ने घर के आंगन में खेल रही पांच वर्षीय बच्ची पर हमला कर कर दिया। परिजनों ने किसी तरह से बच्ची को गुलदार से छुड़ाया, लेकिन इस दौरान बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई। घायल बच्ची को इलाज के लिए ग्रामीण हल्द्वानी ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची की मौत अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *