देहरादून में बन रहे सैन्य धाम में वीर शहीदों के चित्रों के साथ पूरी जानकारी अंकित की जाएगी। धाम के निर्माण में शहीदों के आंगन की मिट्टी का उपयोग किया जाएगा।
शहीद सम्मान यात्रा के तहत सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अगस्त्यमुनि और ऊखीमठ ब्लॉक के 31 शहीदों सैनिकों के परिजनों को ताम्रपत्र व शॉल भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर शहीदों के घरों के आंगन की मिट्टी को कलश में भरकर लाया गया। इस मिट्टी का सैन्य धाम के निर्माण में उपयोग किया जाएगा।
रामलीला मैदान में शहीद सम्मान यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के हर पांचवें घर से एक जवान देश सेवा में तैनात है। ये जवान देश की रक्षा करते हुए शौर्य व पराक्रम का लोहा मनवा रहे हैं। देहरादून में बन रहे सैन्य धाम में वीर शहीदों के चित्रों के साथ पूरी जानकारी अंकित की जाएगी। धाम के निर्माण में शहीदों के आंगन की मिट्टी का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों का समर्थन हमेशा भाजपा के साथ रहा है। बताया कि उन्होंने गढ़वाल रायफल्स में नौकरी की। जोशी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार पूर्व सैनिकों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, विधायक भरत सिंह चौधरी, बाल आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवाल, अजेंद्र अजय, पूर्व विधायक शैला रानी रावत, किशन रावत, आशा नौटियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल आदि मौजूद रहे।
परिजनों की आंखें हुईं नम
शहीद सम्मान यात्रा में शामिल शहीदों के परिजन व वीरांगनाओं की आंखें नम हो गई। ताम्रपत्र व शॉल प्राप्त करते हुए एक बुजुर्ग महिला रो पड़ी। उन्हें स्वयं सैनिक कल्याण मंत्री ने कुर्सी पर बैठाया। इसके अलावा जब छात्राओं ने देशभक्ति गीत गाया तो पूरा माहौल भावुक हो गया।
छात्राओं को किया गया सम्मानित
समारोह में जीजीआईसी व चिल्ड्रन एकेडमी इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। छात्राओं को कैबिनेट मंत्री व विधायक चौधरी ने 5100-5100 सौ रुपये देकर विशेष रूप से सम्मानित किया।
भाषण देने चुनाव में आऊंगा…
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में सेना, सैनिक और शहीदों की खूब बातें की। साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस समय भाषण देने का ज्यादा समय नहीं है। लेकिन अब चुनाव का समय आ रहा है, इसलिए भाषण देने के लिए जरूर आऊंगा।