
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से मंगलवार को लोक भवन में उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग के सदस्य श्री आर. एस. मीणा एवं श्री गिरधर सिंह धर्मशक्तू ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने आयोग से संबंधित विषयों तथा मानवाधिकारों के संरक्षण एवं संवर्धन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।