“पर्वतीय विकास समिति” ने किए कंबल वितरित

देहरादून। जनरल महादेव सिंह रोड पर “पर्वतीय विकास समिति” द्वारा समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल पोखरियाल (पदम् श्री) की अध्यक्षता व समिति के सम्मानित संरक्षक रि० कर्नल अजय कोठियाल के संरक्षण में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सविता कपूर ( कैंट विधायक), सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल (महानगर अध्यक्ष भाजपा देहरादून), राजेश सेठी (जनसंपर्क अधिकारी मुख्यमंत्री) की सादर उपस्थिति में कंबल वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध लोकगायक गिरीश सनवाल पहाड़ी तथा लोकगायिका शकुंतला रमोला द्वारा लोकगीत के माध्यम से प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम के संयोजक विजेंद्र थपलियाल द्वारा सभी महानुभावों का स्वागत कराया गया। इस अवसर पर समिति पदाधिकारीयों में वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व पार्षद रमेश काला, केसर सिंह रावत, धनराज छेत्री, कैप्टन भूपाल चंद , संतोष कोठियाल, रणजीत सेमवाल, विनोद रावत, प्रवीण नेगी, राज डिमरी, मुकेश डबराल, विजय चौहान, गौतम छेत्री, मनीष पाल, चयन कुमार व जीएमएस रोड व्यापार मंडल के सम्मानित व्यापारीगण आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *