भारतीय क्रिकेट टीम एक हफ्ते आराम करने के बाद टी-20 वर्ल्ड कप के अपने सफर को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। टीम इंडिया के सामने आज न्यूजीलैंड की चुनौती है जिसके खिलाफ उसे जीतना जरूरी है। कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया का आगाज अच्छा नहीं रहा और उसे 24 अक्तूबर को हुए ग्रुप बी के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा हार झेलनी पड़ी थी।
भारत न्यूजीलैंड से पिछले 18 वर्षों से नहीं जीता है। 2007 टी-20 विश्व कप से लेकर इस साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक दोनों देशों के बीच सात मैच खेले गए जिनमें न्यूजीलैंड ने 6 मुकाबले जीते। जबकि, एक मैच बारिश के चलते नहीं हो सका। टी-20 विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैच खेले गए जिनमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। भारत विश्व कप मैचों में आखिरी बार न्यूजीलैंड से साल 2003 में जीता था। इस मुकाबले में सौरव गांगुली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने स्टीफन फ्लेमिंग की टीम को सात विकेट से हराया था।