: इन जिलों में आज इंटरनेट हुआ बैन, नहीं चलेगा फेसबुक और व्हाट्सएप

राजस्थान के भरतपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर, अजमेर व अन्य जिलों में आज इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से बाधित रहेंगी। इन जिलों में राजस्थान लोक सेवा आयोग की आज यानी बुधवार को होने वाली परीक्षा के मद्देनजर इंटरनेट सेवा को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से यह कदम परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और नकल पर पूर्णत: रोक लगाने के लिए किया गया है। हालांकि, पाबंदी वाले जिलों में ब्रॉड बैंड, लीज लाइन के द्वारा इंटरनेट सेवा का प्रयोग किया जा सकता है। प्रशासन का कहना है कि वाट्सएप और फेसबुक जैसी कई सोशल मीडिया साइट्स के जरिए नकल की संभावना बनी रहती है, इसलिए इस पर पूरी तरह बैन लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *