न्यूज़ डेस्क : चीन में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में नए मामलों में और इजाफा होगा. संक्रमण प्रभावित इलाकों की संख्या भी बढ़ने की आशंका है. चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के अधिकारी वू लियांग्यू ने रविवार को बीजिंग में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि वायरस का ताजा कहर डेल्टा वेरिएंट के कारण है. कमीशन के प्रवक्ता मी फेंग ने कहा, 17 अक्टूबर से अभी तक एक हफ्ते में ही संक्रमण 11 प्रांतों तक फैल गया है.
मी ने कहा कि जो लोग संक्रमित हुए हैं, उनमें से अधिकतर ने विदेश यात्रा की है. उन्होंने प्रभावित इलाकों से ‘इमरजेंसी मोड’ अपनाने को कहा है. परिवहन मंत्रालय के एक अधिकारी झोउ मिन के अनुसार, राजधानी लान्झू और इनर मंगोलिया सहित गांसू प्रांत के कुछ शहरों में वायरस के कारण बस और टैक्सी सेवाओं को रोक दिया गया है. नेशनल हेल्थ कमीशन के अनुसार, चीन ने शनिवार को कोविड-19 के 26 नए स्थानीय मामलों की पुष्टि की है. जिनमें इनर मंगोलिया में 7, गांसू में 6, निंग्जिया में 6, बीजिंग में 4, हेबै में एक, हुनान में एक और शानक्सी में एक मामला आया है.
एशिया में फैल रहा डेल्टा वेरिएंट
हूनान और युन्नान में अन्य चार स्थानीय मामले भी सामने आए हैं. लेकिन मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखे. एशिया में डेल्टा वेरिएंट के बढ़ते मामलों के कारण सरकारें आर्थिक गतिविधियों को तेज करने में मुश्किल का सामना कर रही हैं. सिंगापुर ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि एक जनवरी से केवल वही कर्मचारी कार्यस्थल पर लौट सकते हैं, जिन्होंने कोरोना वायरस की वैक्सीन पूरी तरह लगवा ली है या फिर जो बीते 270 दिनों में कोविड-19 से ठीक हुए हैं (China Delta Variant Covid). सरकार ने बीते हफ्ते वायरस से जुड़े दूसरे प्रतिबंधों को एक और महीने के लिए बढ़ा दिया था, क्योंकि मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
राजधानी बीजिंग को किया गया लॉक
चीन की राजधानी बीजिंग में संकम्रण तेजी से फैल रहा है. जिसके चलते इसे लॉक कर दिया गया है. यहां तीन जिले इसकी चपेट में आ गए हैं. बीजिंग सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल के उप प्रमुख पांग साई ने कहा, प्रभावित जिलों में साइंटिफिक हब हैडेन भी शामिल है. पांग के अनुसार, शनिवार दोपहर से रविवार दोपहर 3 बजे के बीच पांच नए स्थानीय कोविड मामलों की पुष्टि हुई है (Delta Variant in China). बीजिंग डेली की रिपोर्ट के अनुसार, बीजिंग वायरस के कारण 31 अक्टूबर को होने वाली मैराथन को रद्द कर देगा. अखबार ने कहा कि जिन शहरों में संक्रमण के मामले मिले हैं, वहां लोगों के राजधानी में आने या लौटने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.