झज्जर/बहादुरगढ़। झज्जर में बादली के पास कुंडली-मानेसर-पलवल केएमपी एक्सप्रेस वे पर दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। जहां कई वाहनों की टक्कर होने से लगभग 9 लोगों की मौत होने की सूचना है, वहीं तीन लोग घायल हैं। मृतकों के शवों को बहादुरगढ़ के सिविल हॉस्पिटल में ले जाया गया है। लेकिन अभी शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची है तो वहीं मृतकों के स्वजनों से बात करने का प्रयास किया जा रहा है। झज्जर एसीपी यशवर्धन ने बताया कि अलसुबह एक अर्टिगा गाड़ी में करीब 11 लोग सवार थे और ये सभी राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नोहर के पास स्थित गोगामेड़ी धाम के मेले से आए थे और गाजियाबाद के सिरसागंज जा रहे थे। वहीं निवासी यूपी के फिरोजाबाद जिले के गांव नांगल अनूप के थे। इन्होंने अपनी गाड़ी को रोड पर खड़ा किया हुआ था। चालक जैसे ही गाड़ी लेकर चला तो इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने अर्टिगा गाड़ी को रौंद दिया, इससे गाड़ी में सवार दस लोगों में से 8 की मौत हो गई तो दो बच्चे गंभीर हैं, इनकी हालत ठीक है। वहीं इस हादसे के बाद यहीं से जा रही एक इको कार के चालक ने जायजा लेने के लिए अपनी रफ्तार धीमी की तो इसकी टक्कर एक ट्रक से हो गई और इस कार के चालक की भी मौत हो गई। वहीं दो घायलों को रोहतक के पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।