मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ईएसआइ अस्पताल में बने कोविड केयर सेंटर व मेडिकल कालेज में बने कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण

रुद्रपुर, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ईएसआइ अस्पताल में बने कोविड केयर सेंटर व मेडिकल कालेज में बने कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड संक्रमण की रोकथाम व स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने डीएम रंजना राजगुरु व सीएमओ डॉक्टर देवेंद्र सिंह पंचपाल को मरीजों के इलाज में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज के लिए दवाएं, ऑक्सीजन आदि की सुविधाओं की कमी नहीं है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लेते हुए कहा कि वैक्सीन की कमी नहीं है। लोग केंद्रों पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने जिला अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण व विभिन्न कार्यों का शिलान्यास किया।

इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी, काशीपुर नगर निगम की मेयर ऊषा चौधरी , रुद्रपुर नगर निगम मेयर रामपाल सिंह आदि मौजूद थे।

कलेक्ट्रेट में की कोविड रोकमथाम की समीक्षा

सीएम इसके बाद कलक्ट्रेट एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में अधिकारियों के साथ कोविड संक्रमण की रोकथाम की व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद किच्छा रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में बने वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे। वहीं से हरिद्वार के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।

कोविड केयर सेंटर में जाने को लेकर पुलिस से नोकझोंक

ईएसआइ अस्पताल में बने कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री पहुंचे तो काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंच गए। सीएम ने कहा कि सेंटर में मरीजों को देखते समय भीड़ नहीं होनी चाहिए। इस पर डीएम रंजना व एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कार्यकर्ताओं को अंदर जाने से रोक दिया। इसे लेकर पुलिस व कार्यकर्ताओं में नोकझोंक हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *