आर्यन स्कूल ने आयोजित करी वार्षिक तैराकी प्रतियोगिता

यजुर हाउस ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी
देहरादून: आर्यन स्कूल में बुधवार को वार्षिक तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अथर्व, साम, ऋग और यजुर्व हाउस के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्कूल के स्विमिंग पूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में रोमांचक स्विमिंग रेस और रिले देखने को मिलीं, जिनमें छात्रों की प्रतिभा, संकल्प और टीम भावना की शानदार झलक दिखाई दी।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल क्वायर द्वारा प्रस्तुत एक मधुर गीत से हुई, जिसने पूरे आयोजन के माहौल को संगीतमय बना दिया।
प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने फ्रीस्टाइल, बैकस्ट्रोक, ब्रेस्टस्ट्रोक और मिक्स्ड रिले जैसी विभिन्न तैराकी स्पर्धाओं में भाग लिया। हर रेस में छात्रों की मेहनत, लगन और खेल भावना स्पष्ट रूप से नजर आई, और दर्शकों ने पूरे उत्साह के साथ उनका हौसला बढ़ाया।
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद परिणामों की घोषणा की गई। यजुर हाउस को चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता घोषित किया गया। सामा हाउस द्वितीय स्थान पर रहा, जबकि अथर्वा हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ तैराक (बालक) का पुरस्कार यजुर हाउस के शौर्य रावत को प्राप्त हुआ, वहीं सर्वश्रेष्ठ तैराक (बालिका) का खिताब अथर्वा हाउस की निवेदिता भारद्वाज को मिला।
अपने संबोधन के दौरान प्रिंसिपल बी. दासगुप्ता ने छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा, “यह तैराकी प्रतियोगिता केवल एक खेल आयोजन नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, प्रयास और सच्ची खेल भावना का उत्सव है। हमारे छात्रों को अपनी सीमाओं को पार करते और एक-दूसरे को प्रोत्साहित करते देखना अत्यंत प्रेरणादायक है। मैं आज यहाँ मौजूद सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देती हूँ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *