उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के ग्राफ में उतार-चढ़ाव जारी है। 19 अक्टूबर को आठ नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक की मौत हुई है। वहीं, छह लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं। वर्तमान में 176 केस एक्टिव हैं।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज 7462 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि आठ व्यक्तियों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब तक प्रदेश में कोरोना के कुल 343773 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 330071 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 7398 की मौत हो चुकी है, जबकि 6128 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं।
दून में आए कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
राजधानी देहरादून में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिले हैं। यहां चार व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा दो हरिद्वार, एक-एक मामला नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल में सामने आया है। इसके अलावा नौ जिले ऐसे हैं, जहां किसी में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।